शहर भर के बाजारों में विभिन्न डिजाइनर राखियों में व्यसन से जुडि राखियां
खूब बिक रही हैं. इस बार राखियों में सिगरेट के कई अरुचिकर अनोखापन देखा
जा रहा है. जहां एक ओर व्यसनमुक्ति के लिए प्रशासन भारी मशक्कत कर रहा है,
वहीं राखी निर्माता मुनाफे की खातिर इसके जरिए सिगरेट के (मालबोरो,
किंगफिशर) का विज्ञापन करने में मशगूल हैं. उनकी इस हरकत से बच्चे सिगरेट
राखी खरीदते वक्त माता-पिता से हजार सवाल कर रहे हैं. इतवारी, महल, बर्डी,
सक्करदरा, गोकुलपेठ, खामला के बाजारों में यह सिगरेट राखियां देखने मिलीं.
By Lokmat News Paper
|
No comments:
Post a Comment