Sunday, May 20, 2012

आईसीएसई परीक्षा में अभिजीत ठाकरे और शोमीरा सान्याल अव्वल ( Abhijit Thakre & Shomira Sanyal on top ICSE exams )

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिषद (आईसीएसई) की ओर से शनिवार को कक्षा 10वीं तथा 12वीं के नतीजे घोषित किए गए. दोनों परीक्षाओं में चंदादेवी सराफ स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी. कक्षा 10वीं में 95.8 फीसदी अंकों के साथ अभिजीत ठाकरे शहर में प्रथम रहे. जबकि 12वीं में 93.6 फीसदी अंकों के साथ कला संकाय की शोमीरा सान्याल अव्वल रही.कक्षा 10वीं में प्रवीशा जायसवाल 94.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर तथा ऋतुजा पाटिल 94 फीसदी अंकों के साथ शहर में तीसरे स्थान पर है. यह संभवत: पहली र्मतबा है कि किसी भी बोर्ड की कक्षा 12 वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को पछाड.कर कला संकाय के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. अभी तक कला संकाय के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम विज्ञान और वाणिज्य संकाय की तुलना में कम ही रहते हैं. आज सुबह से ही विद्यार्थियों में परिणाम को लेकर भारी उत्सुकता थी. बोर्ड की ओर से दोपहर तीन बजे नतीजे जारी किए गए. दोपहर दो बजे से ही विद्यार्थी स्कूलों में पहुंच गए.
आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा में अव्वल अभिजीत ठाकरे आईसीएसई की कक्षा12वीं की परीक्षा में प्रथम रही शोमीरा सान्याल
News taken from Epaper lokmat

No comments:

Post a Comment