शराब के पैसे मांगे जाने से आगबबूला गुंडे ने बार मालिक के वृद्ध पिता के
पंजे काट डाले. यह वारदात कोतवाली के चांदनी बार में हुई. पुलिस ने आरोपी
गुंडे नितिन श्यामलाल शिमले (26) जुनी शुक्रवारी, गांधी पुतला को गिरफ्तार
किया है. नितिन के खिलाफ हत्या, मारपीट सहित कई मामले दर्ज है. वह शनिवार
दोपहर 4 बजे चांदनी बार में पहुंचा. उसने वहां शराब पी. वेटर द्वारा बिल
दिए जाने पर उसने 'मुझे पहचानता नहीं है मैंने र्मडर किया है, तुझे भी खत्म
कर दूंगा' बोलते हुएधमकाने लगा. बार के मालिक विवेक चौधरी के समझाने पर
नितिन चला गया. कुछ देर बाद तलवार लेकर आ धमका. उसने गालियां देते हुएविवेक
पर तलवार चला दी. विवेक के नीचे झुक जाने से तलवार काउंटर पर लगी. नितिन
शराब की बोतले तोड.कर उत्पात मचाने लगा. विवेक के पिता 78 वर्षीय जमनालाल
चौधरी बीच-बचाव के लिए दौडे.. नितिन ने उनके सिर पर तलवार से वार किया.
चौधरी ने दोनों हाथ ऊपर कर वार को रोकने का प्रयास किया जिससे उनके दोनों
हाथों के पंजों पर गहरे घाव हो गए. कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास का
मामला दर्ज कर नितिन को गिरफ्तार किया है. उसे हिरासत में लिया गया है
No comments:
Post a Comment