धर्मेन्द्र ने किया था मंदिर का शिलान्यास व र्धा रोड स्थित साईं मंदिर न केवल नागपुरवासियों, बल्कि फिल्मी हस्तियों के लिए भी आस्था का केंद्र है. मंदिर निर्माण में भी इन कलाकारों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है. यह कहना है साईं मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष बाबासाहब उत्तरवार का. 'लोस' से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि नागपुर से ताल्लुक रखने वाले वी.एस. राव मुंबई के फेमस स्टूडियो में बतौर एडिटर काम करते थे. उनके जरिए जाने-माने अभिनेता धर्मेन्द्र, अभिनेत्री हेमा मालिनी से
साईं मंदिर का शिलान्यास 1968 में हुआ. इसके लिए खास तौर पर धमेन्द्र, हेमा मालिनी, फाइनेंसर श्याम कुमार o्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया था. मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग जुटाने की दृष्टि से उनकी मौजूदगी में यशवंत स्टेडियम में म्युजिकल चैरिटी शो भी हुआ था. इससे लाखों रु. की योगदान राशि एकत्रित हुई थी. अगले दिन सुबह छह बजे धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के हाथों मंदिर की नींव रखी गई. इसके बाद जब भी हेमा मालिनी नागपुर आईं, मंदिर में आना नहीं भूलीं. मंदिर के लिए प्लॉट खरीदने के लिए निधि की आवश्यकता थी. इसके लिए जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार की अध्यक्षता में धंतोली स्थित दीनानाथ हाईस्कूल के प्रांगण में शास्त्रीय गायक भारत रत्न पं. भीमसेन जोशी का 'संतवाणी' कार्यक्रम हुआ. इससे एकत्रित राशि से प्लॉट खरीदकर मंदिर बनाया गया. यहां संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, गायिका लता मंगेशकर, अनुराधा पौड.वाल, कविता कृष्णमूर्ति, साधना सरगम, शास्त्रीय गायक पं. जसराज, गायक सुरेश वाड.कर, नितिन मुकेश, गुलाम मुस्तफा खान, कलाकार सुधीर दलवी आदि आ चुके हैं. मंदिर में अधिकांश कलाकारों के कार्यक्रम भी हुए हैं.
News Taken from Lokmat News Paper
No comments:
Post a Comment