पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर चितार ओली स्थित
महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नागपुर शहर युवक कांग्रेस के
पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर मोमबत्ती जलाई. साथ ही कार्यकर्ताओं ने
कन्या भ्रूण हत्या का सदैव विरोध करने और गरीबों की मदद का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, महासचिव अतुल
कोटेचा, पूर्व पार्षद रमण पैगवार विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के
आयोजक रिंकू जैन थे. अतिथियों ने कहा कि राजीव गांधी ने सुनहरी 21 वीं सदी
का सपना देखा था. आज के दौर में अभिनेता आमिर खान सामाजिक कुरीतियों को दूर
करने का प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन मेहुल आडवाणी ने किया.
आभार सुभाष वानखेडे. ने माना. कार्यक्रम के दौरान o्रीकांत बेलके, हरीश
भूतड.ा, राजू पालीवाल, डॉ. लोकेश बरड.िया, प्रमोद शुक्ला, विकास बागड.ी,
सुमित दवे, संतोष ढोक, राजू वाजूरकर, अभिषेक बहोरिया, शेखर पौनीकर, सचिन
शर्मा, कल्पेश दवे आदि उपस्थित थे.
News Taken From Epaper Lokmat
No comments:
Post a Comment