Sunday, March 11, 2012

40 लाख का खोकला लहसुन दफ़न ( Seized Chinese garlic dumped at Bhandewadi )

देश में चीनी लहसुन के आयात पर पाबंदी लगाई गई है. गत वर्ष शहर में चीन के प्रतिबंधित लहसुन का माल बडे. पैमाने पर पकडा गया था. जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए थी. इसे न्यायालय के निर्देश के बाद आज भांडेवाडी परिसर में बडे. गड्ढों में दफनाया गया है. बताया जाता है कि करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के लिए बडे.-बडे. गड्ढे खोदे गए थे. जानकारों के अनुसार चीनी लहसुन का सेवन मानवी धमनियों के लिए नुकसानदेह माना जाता है. साथ ही इसका अधिक सेवन व्यक्ति की नपंसुकता को बढ.ाने का काम करता है. इसमें ऐसे अनेक तत्व पाए जाते है जो मनुष्य के शरीर में विविध बीमारियों को बढ.ाने का कारण बन सकते हैं.

No comments:

Post a Comment