गत चैम्पियन डॉ. आंबेडकर कॉलेज ने भंडारा में खेली गई एनजे पटेल स्मृति ट्रॉफी विदर्भ स्तरीय अंतर कॉलेज क्रिकेट स्पर्धा में अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी. मंगलवार को खेली गई स्पर्धा के फाइनल में टीम ने श्रीमती केसरबाई लाहोटी कॉलेज (अमरावती) को आसानी से 105 रन से पराजित कर दिया.
आंबेडकर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 259 रन का मजबूत स्कोर खड.ा किया. संकेत आसरे ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि ए. सिन्हा (49) केवल एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए. अभिषेक चौरसिया ने भी 41 रन की आकर्षक पारी खेली. विपक्षी अमरावती टीम के एस. सहस्त्रबुद्धे ने 59 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि आर. संघानी, आर. घानोरकर और एम. बुंधडे. ने दो-दो विकेट झटके. जवाब में श्रीमती केसरबाई लाहोटी कॉलेज की टीम केवल 154 रन के स्कोर पर आउट हो गई. समीर खान (49) और के. नाचनकर (28) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. आंबेडकर कॉलेज के एस. आसरे, एम. मित्रा और ए. शनवारे ने दो-दो खिलाड.ियों को आउट किया.
संक्षिप्त स्कोर
डॉ. आंबेडकर कॉलेज : 46.1 ओवर में 259 (एस. आसरे 73, ए. सिन्हा 59. एस. सहस्त्रबुद्धे 3/59, आर. संघानी, आर. घानोरकर और एम. बुंधडे. को दो-दो विकेट). श्रीमती केसरबाई लाहौटी कॉलेज : 35.3 ओवर में 154 (एस. खान 49, के. नाचनकर 28. एस. आसरे 2/24, एम. मित्रा 2/39).
No comments:
Post a Comment