Monday, February 13, 2012

देश के सबसे युवा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज रेफरी बने नागपुर के स्वप्निल बन्सोड -( The country became the youngest international chess referee Swapnil Bnsod dream of Nagpur)

स्वप्निल बन्सोड नागपुर  मनीष नगर स्थित के उपराजधानी के शतरंज का गौरव बढ़ाते हुए देश के सबसे युवा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज रेफरी बनने का श्रेय हासिल किया है. साथ ही वे विश्‍व के दूसरे युवा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज रेफरी भी बन गए हैं. विश्‍व के सबसे युवा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज रेफरी नेपाल के केसी उमेश हैं. वर्ष 2009 में स्वप्निल बन्सोड फिडे शतरंज रेफरी बने थे और अब वह भारतीयों की श्रेणी में अव्वल स्थान प्राप्त कर चुके हैं. 

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्वप्निल विदर्भ के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज रेफरी हैं. इससे पूर्व यह सम्मान अधिवक्ता अरविंद बडे और ताराचंद बहादुर को प्राप्त था. 11 साल के लंबे अंतराल बाद वह राज्य के आठवें और देश के 84 वें अंतर्राष्ट्रीय शतरंज रेफरी बन चुके हैं. स्वप्निल ने अपनी सफलता का श्रेय विदर्भ, नागपुर जिला और नागपुर तहसील शतरंज एसोसिएशन के अलावा राज्य शतरंज एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष रवींद्र डोंगरे, विदर्भ शतरंज एसोसिएशन (वीसीए) के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज इटकेलवार, सचिव आर.एन. श्रीवास, एमसीए की कार्यकारिणी सदस्य मिलिंद मराठे, वीसीए के सचिव कल्याण कुमार बारट, नागपुर तहसील शतरंज एसोसिएशन के सचिव प्रशांत पॉलकर आदि को दिया है. स्वप्निल बन्सोड

No comments:

Post a Comment