आज शाम छत्रपति नगर चौक पर माउंट फोर्ट स्कूल की बस पलट गई. इस हादसे में लकड.गंज स्थित विनायकराव देशमुख हाईस्कूल में ग्रंथपाल के पद पर कार्यरत नंदनवन निवासी रमेश देशपांडे (52) गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रताप नगर पुलिस ने इसासनी निवासी आरोपी बस चालक राजू कुंभरे (28) को गिरफ्तार किया है. हालांकि हादसे के वक्त स्कूल के बच्चे बस में नहीं थे, इससे अनहोनी टल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज शाम एमएच-40, एन-5380 क्रमांक की बस छत्रपति चौक से मनीष नगर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी पर सवार रमेश देशपांडे और रेणुका नीचे गिर गए. बस चालक राजू ने बस को पीछे लिया, इसका पहिया रमेश के पैर पर चढ. गया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि बस चालक राजू कुंभरे ने बस की रफ्तार बढ.ाकर एक अन्य बस को भी टक्कर मार दी. इससे उसका अपनी बस से नियंत्रण छूट गया और बस डिवाइडर पर चढ.कर पलट गई. घटना के बाद बस का क्लीनर भागने में कामयाब हो गया. राजू भी फरार होने की फिराक में था.
Sunday, February 26, 2012
माउंट फोर्ट स्कूल की बस पलटी ( Mount Fort School bus turnaround
आज शाम छत्रपति नगर चौक पर माउंट फोर्ट स्कूल की बस पलट गई. इस हादसे में लकड.गंज स्थित विनायकराव देशमुख हाईस्कूल में ग्रंथपाल के पद पर कार्यरत नंदनवन निवासी रमेश देशपांडे (52) गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रताप नगर पुलिस ने इसासनी निवासी आरोपी बस चालक राजू कुंभरे (28) को गिरफ्तार किया है. हालांकि हादसे के वक्त स्कूल के बच्चे बस में नहीं थे, इससे अनहोनी टल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज शाम एमएच-40, एन-5380 क्रमांक की बस छत्रपति चौक से मनीष नगर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी पर सवार रमेश देशपांडे और रेणुका नीचे गिर गए. बस चालक राजू ने बस को पीछे लिया, इसका पहिया रमेश के पैर पर चढ. गया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि बस चालक राजू कुंभरे ने बस की रफ्तार बढ.ाकर एक अन्य बस को भी टक्कर मार दी. इससे उसका अपनी बस से नियंत्रण छूट गया और बस डिवाइडर पर चढ.कर पलट गई. घटना के बाद बस का क्लीनर भागने में कामयाब हो गया. राजू भी फरार होने की फिराक में था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment